राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठखाल का हुआ उच्चीकरण,समस्त ग्राम वासियों ने जताया डॉ.धन सिंह रावत का आभार*

* प्रदीप कुमार

थलीसैंण/श्रीनगर गढ़वाल। समग्र शिक्षा और पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्रदेश के कई स्कूलों हेतु 1200 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है जिसमें से पौड़ी जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठखाल का उच्चीकरण भी हुआ है थलीसैंण विकास खण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठखाल का कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने राजकीय इण्टर कॉलेज कुठखाल के रूप में उच्चीकरण कर वर्षों पुरानी क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा कर लिया है,जहां क्षेत्र के नौनिहालों को हाईस्कूल के बाद 6 से 7 किमी दूर तिरपालीसैंण जाना पड़ रहा था लेकिन अब विद्यालय का उच्चीकरण कर छात्र छात्राओं को विषम भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करने से निजात मिलेगी।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष पैठाणी एवं ग्राम प्रधान कुठखाल अमर सिंह नेगी,ग्राम प्रधान दिनेश सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवलाल,मंडल उपाध्यक्ष गोकुल सिंह,सुवेदार दलीप सिंह रावत,गोपाल सिंह,बलवीर सिंह,शांति देवी, उमेशचन्द्र,रणजीत लाल आदि ने इस बड़ी व वर्षों पुरानी मांग को धरातल पर साकार करने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है।