चमोली- हम सब का एक ही सपना नशा मुक्त हो उत्तराखंड अपना , कर्णप्रयाग पुलिस व एसओजी द्वारा पूर्व में चिन्हित नशे के आदी हो चुके व्यक्तियों की काउंसलिंग की गयी।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में चमोली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंस चुके हैं को चिह्नित कर काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनाँक 17/02/2024 को कर्णप्रयाग कोतवाली में व0उ0नि0 पंकज कुमार तथा एस ओ जी की संयुक्त टीम द्वारा कर्णप्रयाग कोतवाली क्षेत्र में पूर्व में नशे के आदी हो चुके नवयुवकों को काउंसलिंग की गई । काउंसलिंग के दौरान बताया गया कि किस प्रकार नशा हमारे मस्तिष्क,शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन को बर्बाद कर देता है। युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशा को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा युवाओं को हौसला दिया गया कि नशे की लत को छोडना मुश्किल भले ही हो लेकिन नामुमकिन नहीं है, नशे से अपने आप को दूर करने के लिए दृढ इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक है।
नशे के विरुद्ध ज्ञान हमें फैलाना है नशे को जड़ से मिटाना है।