प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी का आजकल उत्तराखंड में गांव चलो अभियान का कार्यक्रम चल रहा है इसके तहत कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को एवं जन प्रतिनिधियों को किसी एक गांव में प्रवास कर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव वासियों को अवगत कराया जाना है इसी के तहत श्रीनगर विधानसभा के विधायक अपनी विधानसभा में तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं। जिसके तहत वह भी तीनों दिन अलग-अलग बूथों पर प्रवास करेंगे जिसमें उन्होने आज पैठणी मंडल के ग्राम पल्ली बूथ संख्या 24 में गांववासियों के साथ चौपाल की साथ ही पैठाणी मंडल के ग्राम पल्ली बूथ संख्या 24 में महिला मंगल दल के साथ भी चौपाल की जिसमें उन्होंने उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी महिलाओं को एवं गांव वासियों को अवगत कराया और डॉ.रावत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी मिले। उन्होंने कहा सभी लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास अतुलनीय है उसके बाद डॉ.धन सिंह रावत ने जनपद पौड़ी गढ़वाल,थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम पड़ाल तोक में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ गोदाम/कार्यालय भवन का लोकार्पण किया डॉ.रावत ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत पल्ली में जल जीवन मिशन पेयजल योजना का शिलान्यास/लोकार्पण किया। उन्होंने पल्ली बूथ नंबर 24 में “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित भी किए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा पल्ली बूथ पर आयोजित ‘गांव चलो अभियान’ के अंतर्गत जिला अभियान समिति,मण्डल अभियान समिति,ग्राम बूथ संयोजक,पन्ना प्रमुख,प्रवासी कार्यकर्ता एवं टोली संरचना आदि विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया पल्ली बूथ में गांव चलो अभियान के दौरान डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में आने के इच्छुक 100-150 कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा अन्य दल के कार्यकर्ताओं को डॉ.धन सिंह रावत एवं मंडल अध्यक्ष पैठानी अमर सिंह नेगी ने सभी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पल्ली बूथ नंबर 24 में गांव चलो अभियान के अंतर्गत पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस अवसर पर पैठाणी मंडल अध्यक्ष अमर सिंह नेगी ,राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ,निवर्तमान जिला सहकारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य प्रियंका नेगी,गणेश राठी नेगी आदि लोग मौजूद रहे। गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा,पौड़ी गढ़वाल।