भारतीय किसान संघ इस वर्ष एक लाख गांव में भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति गठित करने का विशाल लक्ष्य लिया है इसको पूरा करके ही
रामनगर ( नैनीताल)भारतीय किसान संघ उत्तराखंड नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील के ग्राम चंद्र नगर भाग 1 मालधन गांव में भारतीय किसान संघ की सदस्यता प्रारंभ की गई और विकासखंड के कम से कम 10 गांव में ग्राम समिति का गठन करके विकासखंड का गठन किया जाएगा इस अवसर पर आचार्य श्रीमान अनुज शर्मा जी के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने श्रीमान सुभाष चंद्र श्रीमान देवेंद्र प्रसाद खंतवाल श्रीमान अवकाश प्राप्त फौजी आनंद प्रसाद श्रीमान नितेंद्र कुमार खन्तवाव सहित कई लोगों से वार्ता की और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया किसानों को जागरूक और संगठित करने का कार्य भारतीय किसान संघ 4 मार्च 1979 भारतीय किसान संघ की स्थापना से ही करता आ रहा है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी को सिद्ध करके भारतीय किसान संघ किसानों को आगे बढ़कर उनके अंदर आत्मविश्वास का निर्माण करके उन्हीं की शक्ति द्वारा समस्याओं का समाधान कर रहा है चाहे विश्व व्यापार संगठन डब्लू टी ओ को ठंडा बस्ते मैं डालने का काम हूं चाहे किसानों को किसान सम्मन निधि दिलाने का काम हो हर क्षेत्र में भारतीय किसान संघ आगे रहता है बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की बात हो ओलावृष्टि का मुआवजा दिलाने की बात हो हर क्षेत्र में भारतीय किसान संघ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है और भारतीय किसान संघ इस वर्ष एक लाख गांव में भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति गठित करने का विशाल लक्ष्य लिया है इसको पूरा करके ही रहेंगे