अशासकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष करेंगे धरना प्रदर्शन*

* प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग के अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को शासन से अनुदान प्राप्त होने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक की हठधर्मिता व अड़ियल रवैया के चलते विगत दो माह से वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। शिक्षक संघ के बार बार अनुरोध के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रुद्रप्रयाग द्वारा वेतन आहरण नहीं किए जाने पर अब मण्डल कार्यकारिणी ने विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शनिवार तक शिक्षकों का वेतन भुगतान की कार्रवाई नहीं की गयी तो सोमवार को समस्त जिला एवं मण्डलीय कार्यकारिणी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी। शनिवार को जारी विज्ञप्ति में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने कहा है कि यदि सोमवार तक जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक कर्मचारियों का जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रुद्रप्रयाग द्वारा वेतन आहरण नहीं किया गया तो समस्त शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रुद्रप्रयाग के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। मंडलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी के तुगलकी फरमान के कारण शिक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि शनिवार तक शिक्षकों के वेतन बिलों पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए तो सोमवार को समस्त जिला एवं मण्डलीय कार्यकारिणी के साथ समस्त शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रुद्रप्रयाग के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।