प्रदीप कुमार
ऋषिकेश/श्रीनगर गढ़वाल। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल 23 जनवरी को सुभाष जयंती समारोह में सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय नाभा हाउस मे आयोजित कार्यक्रमों का”मुख्य अतिथि”के रूप में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे।
सहायक निदेशक को लिखे आमंत्रण पत्र में विद्यालय की प्रमुख छात्रावास वार्डन हिंदी विषय की विदुषी शिक्षिका अंजू श्रीवास्तव ने कहा है ,कि सुभाष जयंती के अवसर पर इस हॉस्टल में रहने वाले गरीब एवं मजबूर परिवारों के छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि आप जैसे विद्वान अधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में अपने बीच चाहते हैं।
इस अवसर पर छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं विभिन्न साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भी अधिकारी के सम्मुख प्रदर्शन करना चाहते हैं, आमंत्रण को सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है, वह 3:30 बजे इस कार्यक्रम का “मुख्य अतिथि” के रूप में शुभारंभ करेंगे एवं इन निर्धन छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े तथा जूते ,मौजे, दस्ताने जैसी सामग्री भी वितरित करेंगे।