भारत सरकार के आदेश पर प्रदेश की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जा रहा है

देहरादून-भारत सरकार के आदेश पर प्रदेश की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जा रहा है। निदेशक समाज कल्याण आशीष भटगाई के अनुसार प्रदेश में 72 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थानों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जा चुका है।
निदेशक समाज कल्याण ने कहा कि यदि संस्थान के प्रमुख/नोडल अधिकारी द्वारा अपने संस्थान के छात्रवृति पाने वाले स्टूडेंट्स का सत्यापन 31 जनवरी 2024 तक नहीं कराया जाता है और यदि पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रहते हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान/विद्यालय की होगी।