*15 साल से बेस अस्पताल की भूमि पर किया अतिक्रमण हटाया*
*विगत पांच साल से चल रही थी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया*
*अब बेस अस्पताल बना पायेगा सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के आवास*
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग अस्पताल बेस अस्पताल की जमीन पर विगत 15 सालों से अतिक्रमण चल रहा था जिसको लंबे समय से नहीं हटाया जा रहा था,किंतु विगत 5 सालों से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कोशिश आखिरकार तहसील प्रसाशन की मदद से पूरी हो पायी है। जमीन पर अतिक्रमण होने से यहां प्रस्तावित सुपरसपेशलिसट डॉक्टरो के आवास नही बन पा रहे थे। अब जमीन से अतिक्रमण हटने के बाद सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों के आवास बन पायेंगे।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मदद से 15 साल पुराना अतिक्रमण हटवाया गया। बताया कि अस्पताल की करीब 400 square फुट से अधिक भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया था। जिससे कालेज प्रशासन फैकल्टी आवास नही बना पा रहा था। भूमि से अतिक्रमण हटने के बाद अब उक्त जमीन पर चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत की पहल पर सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों हेतु टाइप – 5 क्वार्टरस बनाने की भव्य सौगात मिलेगी। मन्त्री की सार्थक पहल पर ही सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सको का वेतन 5-6 लाख प्रति माह “यू कोट वी पे” के तहत किया गया है ताकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे ही सुपरस्पेशलिस्ट सेवाये क्षेत्र की आम जनता को विशेष रूप से प्राप्त हो।