रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जीआईसी गोर्ती की एनएसएस कैम्प सम्पन्न*

*प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज गोर्ती का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया है कि शिविर में सर्वोत्तम स्वयंसेवी छात्र ध्रुव राणा एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा कु.सुदीक्षा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालाकुराली में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयं सेवियों ने स्वच्छता जागरूकता,मध्यनिषेध,मतदाता जागरूकता,बंजर पड़े हुए मार्ग का सुधारीकरण,सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधनाचार्य सूर्यपाल सिंह असवाल, प्रधान पालाकुराली कमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता डा. गुलाब सिंह राणा,प्रधानाध्यापक राजेंद्र सजवान, सुभाष राणा,भगवान सिंह राणा,महावीर सिंह राणा,शंकर सिंह राणा,बलदेव सिंह राणा,स्वयंसेवी आइशा,शीतल,सानिया,आदित्य राणा,अनुज राणा,आयुष नेगी,पंकज राणा,शुभम,कु.राखी, मोनिका,पूजा, रेणुका,अर्चना जशोदा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने किया।