रुड़की।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह काशीपुर में संपन्न हुआ,जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी जिलों के अध्यक्षों एवं जिला महामंत्रियों का शपथ ग्रहण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कराया गया।इस अवसर पर रुड़की से प्रदेश पदाधिकारीयों के साथ-साथ जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा एवं जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में पर व्यापारियों को प्रोत्साहन एवं प्रॉफिट के साथ प्रोटेक्शन भी मिला है।केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं।पूरे प्रदेश में हर स्तर पर व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है,वहां से आने पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है,मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।नगर के व्यापारी राज्य एवं देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय शक्तियों की रीड होने के साथ ही ब्रांड इंडिया के सच्चे राजदूत भी हैं।जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि आज राज्य के अंदर नई कार्य संस्कृति द्वारा सरलीकरण,समाधान,निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र के आधार पर हमारी सरकार प्रदेश में पूर्ण स्वशासन स्थापित करने के अपने विकल्प रहित संकल्प को पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।इसी कड़ी में रुड़की का व्यापारी भी राज्य के अन्य व्यापारियों की तरह सरकार के साथ करने से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।रुड़की से शपथ लेने वालों में प्रमोद गोयल,प्रमोद जौहर,संजय गर्ग,विश्वतोष सिंह,प्रवीण मेहंदीरत्ता,संध्या अरोड़ा व प्रमोद रस्तोगी आदि शामिल रहे।