* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय सहित प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं देने वाली वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर रूकमणी सिंह निवासी यूपी आजमगढ़ की 24 वर्षो की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर उन्हें बेस अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। जबकि ढ़ोल बजाकर और फूल-मालाओं से लादकर उन्हें सम्मानित किया गया। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके द्वारा बेस चिकित्सालय में सेवाकाल के दौरान दी गई सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर वरिष्ठ चीफ फार्मेसिस्ट अनिल उनियाल ने नर्सिंग आफिसर रूकमणी सिंह के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त हुई रूकमणी सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति उनका सम्मान किये जाने से वह गदगद है और उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। कहा कि बेस चिकित्सालय में सेवा के दौरान मरीजों के हित में बेहतर से बेहतर कार्य कर सदैव सभी तत्पर रहे यहीं उनकी सभी से अपेक्षाएं रहेगी। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधिकारी पूजा बर्त्वाल ने किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी संदीप पंवार, वरिष्ठ एमएसडब्ल्यू अरूण बडोनी, प्रियंका, मुक्ता रानी, कमला, सुमिला, धर्मेन्द्र, जयहींद, वरिष्ठ चीफ फार्मेसिस्ट आरएस चौहान, बीएस बर्त्वाल, एसके भट्ट, संजय पांडेय, कुलदीप, रविन्द्र, चन्द्री, सोहन बर्त्वाल, योगेश रावत, विक्रम भंडारी, दीपक रावत, मनमोहन सिंह आदि मौजूद थे।