प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतियोगिता बिड़ला परिसर श्रीनगर के नाम रही। जबकि डीएवी पीजी देहरादून 9 अंकों के साथ उपविजेता रहा। हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। बेसबॉल प्रतियोगिता में 10 अंकों के साथ बिड़ला परिसर विजेता रहा। जबकि 9 अंकों के साथ डीएवी पीजी कालेज उपविजेता बना। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.एम.एम.सेमवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी विकसित होता है, जब वहां का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ होता है, आज हम विकसित भारत 2047 के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2047 तक भारत खेलों में भी सबसे आगे होगा। हमारा देश युवा देश है यहां के युवाओं को अपने दैनिक जीवन में खेलों में हिस्सा लेना चाहिए तभी हमारा देश खुशहाल होगा और सभी विजेताओं को बधाई देते हुए ट्राफी प्रदान की। इससे पूर्व भारत के निर्देशक मोहित बिष्ट नए सभी लोगों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ.विनीत पोस्ती ने किया। इस मौके पर बिड़ला परिसर के छात्र संघ सचिव आदर्श चौधरी, सुदीप कुमार, वन्दना डोभाल, विनोद सेमवाल, गुरुदीप सिंह, डा.विनित पोस्ती, रोहित मंमगाई, नरेंद्र पुरी सहित आदि मौजूद थे।