प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। नागेन्द्र इंका बजीरा में उत्तराखंड के गांधी के नाम से मशहूर इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में छात्रों ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। रविवार को नागेन्द्र इंका बजीरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रतनमणी काला,वीरेंद्र सिंह राणा,भरत सिंह चौहान आदि ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के जननायक स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने स्व. बडोनी के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा ने स्व.बडोनी के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में दिये गये योगदान की जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक भरत सिंह चौहान एवं योगेश उनियाल ने भी बडोनी के जीवनकाल के बारे में विस्तार से बताया है। कार्यक्रम में राजेन्द्र राणा,गौतमानन्द भट्ट,अनिल कुमार स्नेही,उत्तमा, आशा रावत,देवेंद्र चौहान,सतीश राणा,धनी लाल,कमल लाल,मोर सिंह,विजयलक्ष्मी, पूर्व प्रबंधक सुग्रीव राणा आदि ने इन्द्रमणी बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र छात्राओं ने भाषण एवं लोक संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। उधर जखोली विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता इंद्रमणी बडोनी के जन्मदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।