*प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी द्वारा किया गया कोतवाली श्रीनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, प्रभावी पुलिसिंग हेतु अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
1.कोतवाली श्रीनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षणः-
आज दिनांक 17.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल जया बलोनी द्वारा कोतवाली श्रीनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा सर्व प्रथम सलामी ली गई व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया।
थाने पर मौजूद माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण कर प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता सम्पर्क नम्बर शिकायत का विवरण आदि अंकित कर रजिस्टर में Feed Back का कॉलम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालय के अभिलेख विशेषकर रजिस्टर नं0- 08 (ग्राम अपराध रजिस्टर), रिजस्टर नं0- 05 (माल मशरूका रजिस्टर), कैश बुक को प्रविष्टियाँ पूर्ण एवं अद्यावधिक करने एवं थाना क्षेत्र में लगने वाले त्यौहारों का विवरण एवं अंकन करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक को अधीनस्थ हल्का/बीट प्रभारियों को अधिक से अधिक बीट सूचनायें अंकित कराने हेतु प्रेरित कर अंकित बीट सूचनाओं पर तत्काल आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर लम्बित माल मुकदमाती का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करायें। साथ ही थाने पर लम्बित अहकामात न्यायालय/अहकामात पुलिस का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर आपदा प्रबन्धन हेतु उपलब्ध कराई सामग्री को चैक करते हुए आपदा उपकरणों को सही स्थिति में रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
2.व्यापार मण्डल, सीएलजी एवं ग्राम प्रहरियों की मीटिंगः-
निरीक्षण के उपरान्त महोदया द्वारा कोतवाली श्रीनगर परिसर में थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मण्डल, पत्रकार बन्धुओं, सीएलजी मैम्बर्स एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। सर्वप्रथम गोष्ठी में उपस्थित सभी का परिचय एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित सुझाव प्राप्त कर निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित किया गयाः-
गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय/गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, नशे का व्यापार करने वाले नशा तस्करों, जुआ खेलने वालों, नेशनल हाईवे पर आने वाली पार्किंग की समस्याओं के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये। उपरोक्त समस्याओं एवं सुझावों के निराकरण हेतु उपस्थित सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
नागरिक पुलिस की आंख, कान एवं नाक समझे जाने वाले ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस के साथ राहत व बचाव कार्य मे पुलिस का सहयोग करने, गाँव के नजदीक सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने एवं गाँवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना अभिलम्ब थाने में देने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक विनोद सिंह गुसाई, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश असवाल,खिर्सू प्रधान संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा, जलेथा के प्रधान गणेश भंडारी, प्रधान डुगरीपंथ त्रिभुवन राणा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, सदस्य रोटरी क्लब अनूप घिल्डियाल,गौसेवा संवर्धन समिति के अध्यक्ष, खिर्सू ब्लाक के ग्राम प्रहरी आदि लोग उपस्थित थे।