प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल के विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों की वार्डो में व्यवस्थाएं देखने के लिए हररोज की भांति चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक ने पाया कि सभी मरीजों को ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल दिये गये है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि निरीक्षण में पाया कि ठंड से बचने के लिए वार्डो में मरीजों को एक नहीं चार-चार कंबल दिये गये है। इसके साथ ही अस्पताल के वार्डो में सफाई व्यवस्था, बेडों की स्थिति से लेकर तमाम व्यवस्थाएं देखी। बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा चिकित्सालय में मरीजों को तमाम सुविधाएं लेकर सफाई को प्राथमिकता से ध्यान रखने के स्पष्ट निर्देश हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए वार्डो में वार्ड इंचार्ज को मरीजों को पर्याप्त मात्रा में कंबल दिये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत बुधवार को निरीक्षण कर वस्तुस्थिति देखी गई, जिसमें सभी वार्डो में मरीजों के पास पर्याप्त मात्रा में कंबल दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए ही तमाम व्यवस्था बनाई जाती है। तीमारदार को खुद ही अपनी व्यवस्था करनी होती है। इसके साथ ही अस्पताल के सभी वार्डो सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही शौचालयों सफाई व्यवस्था बेहतर की गई। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों से भी अपील की जाती है कि वह कूड़ा-करकट कूड़ेदानों में ही डाले तथा खाने की सामाग्री बाथरूम व शौचालय में ना डाले। अन्यथा लाइन चोक होती है व भर्ती मरीजों के साथ साथ चिकित्सालय कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शराब का सेवन नहीं करे और ना ही चिकित्सालय में शराब पीने को बढ़ावा दे। चिकित्सालय कर्मियों को मरीजों के हित मे सहयोग प्रदान करे। जिससे सफाई व्यवस्था ना बिगड़े। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि वार्डो में इंचार्ज की जिम्मेदारी है कि वह नर्सिग स्टाफ, कक्ष सेवक से आपसी समन्वय बनाकर भर्ती मरीज के लिए तमाम व्यवस्था देखे साथ ही सफाई की भी निरंतर चेकिंग करते रहे, जिससे वार्ड में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो।