क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता डॉ.धन सिंह रावत ने किये अपनी विधानसभा के कई विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण.

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत अपनी विधानसभा के चार दिवसीय भ्रमण पर हैं। उन्होंने आज पाबों क्षेत्र में कई कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण किए। डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता अपनी विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी एवं सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने अपने कार्यक्रमों के संबोधन में सरकार द्वारा विकास की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने की बात कही जिससे अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके, डॉ.धन सिंह रावत ने आज सबसे पहले पाबों में ग्वाड़ीगाड़ प्राथमिक विद्यालय का सौंदर्यीकरण एवं मरमत कार्य का शिलान्यास किया जिसकी स्वीकृत लागत 5 लाख रुपए की है। उन्होंने ग्वाडीगाड़ में विपिन पंत द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मछली पालन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

उन्होंने अन्य लोगों को भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया, डॉ.धन रावत ने इसके बाद राजकीय पॉलिटेक्निक चोपड़यू के भवन तक जाने वाली सड़क का लोकार्पण किया जिसकी लागत 70 लाख 79 हजार रुपए की है उन्होंने कहा कि अब कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी इसके बाद उन्होंने पाबों के ग्राम सभा कोटली में पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और कहा आने वाले समय में इस पार्क के बन जाने से बड़े,बुजुर्गों ,युवाओं, बच्चों और महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा डॉ.धन सिंह रावत ने ग्राम सभा कोटली और सिमखेत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु आम जनमानस को जागरूक करने की दृष्टि से “मोदी की गारंटी” वैन को भी रवाना किया इसके बाद पाबों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन के मरमतीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 7 लाख रूपये की है डॉ.धन सिंह रावत ने इसके अलावा कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया साथ ही बजारी क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम जानी और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की जानकारियां भी दी। डॉ.धन सिंह रावत के साथ कार्यक्रमों में क्षेत्र की जनता के साथ-साथ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी, गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पौड़ी आदि लोग मौजूद रहे।