प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इस बार बैकुंठ चतुर्दशी मेले का स्वरूप बदल कर रख दिया कोई अतिशयोक्ति नही बल्कि कड़ी मेहनत व विधान सभा के प्रति जिमेदारी नजर आती है। ए कहना है प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रवीर गायत्री का कुछ बर्षो से किन्ही कारणों से बंद मेले का आगाज भी राज्य की नई विकास नीति के स्वरूप में प्रदर्शित हुआ जो एक अच्छा संकेत है। एक भेंटवार्ता में गायत्री ने कहा कि संपूर्ण राज्य की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली वही लोकल कलाकारों व व्यापारियों को सुन्दर अवसर प्रदान कर मंत्री जी अपने आप को अधिक से अधिक जनता के करीब ले जाने में कामयाब रहे। श्रीनगर भले ही पौड़ी जनपद का शहर है लेकिन रुद्रप्रयाग चमोली टिहरी जनपद के लिए यह शहर प्रमुख केंद्र है चाहे सरोकार हों चाहे व्यापार या फिर शिक्षा हर तरह से श्रीनगर सबकी पसंद है। डॉ.धन सिंह रावत के विकास के एजेंडे में भी श्रीनगर की प्राथमिकता दिखती है केंद्रीय योजनाओं से लबालब श्रीनगर अब राज्य सरकार की योजनाओं से भी विकास की दौड़ में अब्बल आ सकता है कुछ ऐतिहासिक निर्णय श्रीनगर को राज्य के बड़े शहरों की कतार में ला सकता है। चन्द्रवीर गायत्री फ़िल्म विकास परिषद से भी जुड़े हैं अपने अनुभव को साझा करते हुए कहते है कि श्रीनगर झील खिर्सू पर्यटन छेत्र व देवलगढ़ गौरा देवी राजराजेश्वरी मन्दिर बुख़ाल देवी जैसे मन्दिर फ़िल्म व पर्यटन के मजबूत केंद्र बन सकते हैं वही श्रीनगर की पौराणिक धरहरो को चार धाम यात्रियों के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है फेसबुक यूट्यूब के दौर में भी इन छेत्रो को अगर सरकार प्रचार प्रसारित नही कर पाई तो फिर कब इस पर काम होगा,खूबसूरत बन छेत्र को और आकर्षक बनाया जा सकता है मंत्री व विभागों को और मेहनत करने की जरूरत है फल पट्टियों का विस्तार हो इस पर विशेष ध्यान देना होगा। गायत्री ने कहा कि उनका गांव गहड़ पूरी विधानसभा में सबसे ज्यादा फल उत्पादक गांव है जहाँ आम आँवला लीची आनर कागजी नींबू बड़े नींबू खुमानी जैसे फलों को उगाया जा रहा है अर्जुन सिंह पंवार के नेतृत्व में कई युवाओं ने रोजगर का मजबूत जरिया बना लिया है बड़ी अच्छी बात यह है कि छेत्रिय विधायक का सहयोग इन लोगों को लगातार मिल रहा है दूसरी तरफ विकास खण्ड की ब्लाक प्रमुख भवानी गायत्री भी रात दिन गांवों में जा जा कर स्वरोजगार विकास कार्यो के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। गायत्री का का कहना है कि डॉ.धन सिंह रावत की राजनीतिक समझ बताती है कि श्रीनगर का विकास किन मायनों में जरूरी है ग्राम विकास व शहर विकास की रफ्तार को पटरी पर रखना धन सिंह के कद व राजनीति दोनों को बल देता है श्रीनगर के मेले के मायने निकाले जा सकते हैं मेले ने आधुनिक रूप ले लिया है यह सब सम्भव तभी हो पाया जब मंत्री डटे रहे हर तरह से मेले ने वा वाही लूटी देश विदेश से लोग मेले की झलकियां देखते रहे श्रीनगर व छेत्र की जनता का स्नेह देखते बनता था! मोदी मैजिक की खुशबू धन सिंह रावत बांटने में कामयाब रहे इस तरह के कार्यो का प्रभाव लंबे समय तक मिलता है इस प्रकार से सब को साथ लेकर चलने की कार्यशैली किसी भी नेता को ताकत का एहसास कराती है। वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रवीर गायत्री ने भेंट वार्ता में विश्वविधालय के दिनों को भी साझा किया डॉ धन सिंह की सादगी व कार्यकुशलता पर भी चर्चा कियी