*राजकीय इंटर कॉलेज खन्डाह में संकुल स्तरीय विद्यालय प्रबन्धन विकास समिति का प्रशिक्षण शुभारंभ

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज खन्डाह में 6 संकुल के विद्यालयों का विद्यालय प्रबन्धन समिति व विद्यालय प्रबन्धन विकास समिति के प्रशिक्षण का शुभारंभ। राजकीय इन्टर काॅलेज खन्डाह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमराडा,सुमाडी, खन्डाह, ढामकेश्वर, कठूड में कार्यरत शिक्षक तथा प्रबन्धन समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया,बतौर नोडल अधिकारी राजेन्द्र किमोठी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का जीवन में बहुत महत्व है। इससे एक दूसरे की प्रतिभा की जानकारी के साथ ऊर्जा का संचार पैदा होता है।विद्यालय प्रबन्धन समिति एवं विकास समिति के तत्वावधान में ही बच्चों का सर्वागीण विकास किया जा सकता है। सन्दर्भ दाता अखिलेश चन्द्र चमोला ने समग्र शिक्षा अभियान का अर्थ उद्देश्य, विशेषतायें लक्ष्य, महत्व पर विशद रुप से चर्चा परिचर्चा की,सन्दर्भ दाता संजय नौडियाल ने शिक्षा का अधिकार, सामुदायिक सहभागिता पर अपने बिचार रखे। प्रशिक्षण में मीना नौटियाल,यशोदा पोखरियाल, मुन्नी रौथांण, राजेश मोहन काला,संध्या कोठियाल, बन्दना रावत ,बबीता दैवी,मीनाक्षी,रेनू,अनिता,यशोदा,रंजू देवी,विजय लक्ष्मी विष्ट,कविता गैरों,रुचिता देवी,पूनम उनियाल, रोशनी देवी,बिमला देवी,लीला देवी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय में छात्र नामांकन संख्या में बृद्वि करने के कारकों पर अपना अनुभव साझा किया।