19 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का हुआ विधिवत समापन*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज 4 दिसम्बर 2023 को श्रीनगर स्थित एस.एस.बी के केदार फायरिंग रेंज में 19 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक, पी.ए.सी/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, जनमेजय खंडूरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कृत कर प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न जनपदों/वाहिनियों की कुल 16 टीमों के 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रतियोगिता में रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग के 04 इवेंट (15 गज, 25 गज, 30 गज व 50 गज) एवं राइफल शूटिंग में 04 इवेंट (100 गज, 200 गज, 300 गज व 300 गज स्नैप शूटिंग) आयोजित किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फायरिंग बट एवं अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए उप महानिरीक्षक एस.एस.बी व एस.एस.बी के अन्य स्टाफ का आभार प्रकट किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में सभी टीम मेनेजरों, निर्णायक मण्डल, सभी प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लगे समस्त पुलिस कार्मिकों को बधाई देकर हार्दिक आभार प्रकट किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागितों द्वारा उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखा व प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अच्छी खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसकी द्वारा सराहना की गयी। समापन समारोह में आये श्रीनगर के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धुओं का भी धन्यवाद करते हुये इस प्रतियोगिता में आये प्रतिभागी टीमों को ठहरने की व्यवस्था का सहयोग करने वाले सम्मानित होटल एसोसिएशन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। उप महानिरीक्षक, पी.ए.सी/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, जनमेजय खंडूरी द्वारा निम्न विजेता टीम प्रतिभागियों व निर्णायक मण्डल की टीम को हार्दिक बधाई देकर पुरुष्कृत किया गया।
विजेता प्रतिभागियों का विवरण
(राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-2023)
(1)-100 गज
प्रथम- आरक्षी उधीर कुमार-आईआरबी 1st
द्वितीय- निरीक्षक नीरज कुमार-आईआरबी 1st
तृतीय- आरक्षी अंकित कुमार-आईआरबी 2nd
(2)-200 गज
प्रथम- हे0का0 नारायण जोशी-31 पीएसी
द्वितीय- आरक्षी कमल परिहार-46 पीएसी
तृतीय- अपर उपनिरीक्षक पीताम्बर दत्त- जनपद पिथोरागढ़
(3)-300 गज
प्रथम- आरक्षी योगेश-46 पीएसी
द्वितीय- आरक्षी राजीव- आईआरबी 2nd
तृतीय- निरीक्षक सन्दीप नेगी-एटीसी
(4)-300 गज स्नैप राइफल शूटिंग प्रतियोगिता
प्रथम- आरक्षी महेनद्र- 46 पीएसी
द्वितीय- आरक्षी राजीव- आईआरबी 2nd
तृतीय- आरक्षी पुनीत तौमर-आईआरबी 1st
विजेता प्रतिभागियों का विवरण
(पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता-2022)
(1)-15 गज
प्रथम- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
द्वितीय- मुख्य आरक्षी सरद सिंह-40 पीएसी
तृतीय- आरक्षी उधीर कुमार-आईआरबी 1st
(2)-25 गज
प्रथम- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
द्वितीय- अपर उपनिरीक्षक आनन्द सिंह- जनपद पौड़ी
तृतीय- आरक्षी राजीव-आईआरबी द्वितीय
(3)- 30 गज
प्रथम- आरक्षी जितेन्द्र- आईआरबी 2nd
द्वितीय-आरक्षी उधीर कुमार-आईआरबी 1st
तृतीय- मुख्य आरक्षी महिपाल-31 पीएसी
(4)-50 गज
प्रथम-मुख्य आरक्षी नरेन्द्र रावत-आईआरबी 1st
द्वितीय- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
तृतीय- आरक्षी गोपाल सिंह-31 पीएसी
ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-
प्रथम- आईआरबी 1st
द्वितीय- आईआरबी 2nd
ओवर ऑल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-
प्रथम- 31 पीएसी
द्वितीय- आईआरबी 1st
बेस्ट फायरर- मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह-31 पीएसी
निर्णायक मण्डल टीम
1. पुलिस उपाधीक्षक टिहरी सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी
2. प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल
3. दलनायक 31 पीएसी शुक्रुलाल कन्याल
4. अपर गुल्मनायक 31 पीएसी वीरेन्द्र सिंह रावत
5. आरक्षी 112 ना.पु.बद्री प्रसाद,पौड़ी गढ़वाल
6. आरक्षी 81 स.पु.हृदय भूषण, पौड़ी गढ़वाल
7. आरक्षी 60 स.पु.जयेन्द्र सिंह, पौड़ी गढ़वाल