खाई में गिरे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को चमोली पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

चमोली- खाई में गिरे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को चमोली पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला, चमोली पुलिस द्वारा एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुये खाई में गिरे मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति को खाई से सुरक्षित निकालकर मित्र पुलिस होने का कर्तव्य निभाया गया है।

मामला कोतवाली चमोली का है जहां आज सुबह श्री दीपक पंत निवासी मायापुर द्वारा चौकी पीपलकोटी पर सूचना दी गई कि घिंघराण-बेमरू मार्ग पर गेरार्ड के जंगल की खाई से किसी व्यक्ति की आवाज घास लेने गई कुछ महिलाओं द्वारा सुनी गई है।

उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री नरेन्द्र पुरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल, एसडीआरएफ व सीआईएसएफ यूनिट (टीएचडीसी परिसर पीपलकोटी) के जवानों के साथ मय आपदा उपकरणों के सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।

घने जंगल, खतरनाक चट्टानों के बीच सर्च ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति गेरार्ड के जंगल में सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे चट्टान में फंसा दिखाई दिया। जिसके पश्चात पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों द्वारा 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति को समझा-बुझाकर अपनी पीठ पर बैठाकर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम भीम बताया गया। जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तथा अपने संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा गहनता से जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रेस्क्यू टीम चौकी पीपल कोटी- 1.उ0नि0 नरेंद्र पुरी प्रभारी चौकी पीपलकोटी, 2.हे0कानि0 नागेंद्र सिंह, 3.हे0का0 सुनील कुमार, 4.कानि0अनिल।

रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ- 1.हे0कानि0 महेश सिंह, 2.कानि0 प्रमोद, 3. कानि0 संदीप, 4.कानि0 विकास, 5. कानि0 प्रमोद, 6. कानि0 गिरीश, 7. कानि0 जगबीर,
8. पीएम कमल सिंह।

रेस्क्यू टीम सीआईएसएफ यूनिट पीपलकोटी- 1. उ0नि0 पमई गजाईलुग, 2. हे0 कानि0 धर्मवीर, 3. कानि0 प्रवीण सिंह, 4. कानि0 चवन शैलेश।