जखोली के लस्या महोत्सव में लोकनाट्य चक्र व्यूह मंचन का भव्य आयोजन किया गया

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली के राजकीय इण्टर कालेज बुढ़ना प्रांगण में लस्या महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें प्रसिद्ध रंगकर्मी डा.राकेश भट्ट द्वारा निर्देशित लोक नाट्य चक्र व्यूह का भव्य मंचन किया गया। महोत्सव में लस्या पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को लस्या गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में पहली बार आयोजित लस्या महोत्सव एक अनोखी पहल है,जिसे भविष्य में भी हर वर्ष आयोजित कर हर क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उचित सम्मान व प्रेरणा देने का कार्य किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने लस्या महोत्सव आयोजित करने पर सभी जनप्रतिनिधियों व जनता को बधाई देते हुए अगली बार ओर भव्य रूप से आयोजित करने की बात कही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अध्यक्षता करते हुए सभी का साधुवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक रहे डा.महेश भट्ट ने प्रेरणादायक व्याख्यान से लोगों को प्रेरित किया है। कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि लस्या महोत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करना है। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह नेगी,अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,प्रो.महावीर नेगी,राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,डा.भूपेन्द्र भण्डारी, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी, प्रवक्ता रतनमणी काला,सतीश राणा,भारत भूषण भट्ट, प्रदीप पंवार, बलदेव राणा,आरटीओ अनिल नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी,मनोरमा काला, बीरेंद्र सिंह राणा,सुशीला मेवाड़,वृजेश भट्ट,डा.भूपेन्द्र भण्डारी,सतीश काला,वृजेश भट्ट, सुरेंद्र सकलानी, प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट,हयात सिंह राणा, महावीर राणा, मातबर सिंह राणा,अर्जून गहरवार, कपूर सिंह पंवार,धर्मानन्द सकलानी,भरत सिंह चौहान,सुशीला मेवाड़,कुंज बिहारी, मेहरबान रावत, जेपी सेमवाल,नरेन्द्र चौहान, भगवान सिंह रावत,अनूप काला, शैलेन्द्र थपलियाल,सहित कई लोगों को लस्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश बडोनी ने किया है।