ओंकारानंद हिमालयन इंटर कॉलेज जखोली में चिकित्सा सेवा के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.महेश भट्ट ने छात्र-छात्राओं को बेहतर कैरियर बनाने की दिए टिप्स

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। ओंकारानंद हिमालयन माण्टेसरी इंटर कॉलेज जखोली जनपद रुद्रप्रयाग में चिकित्सा सेवा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डा.महेश भट्ट ने छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बच्चों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार बेहतर भविष्य कैसे निर्धारित करें, विषय पर प्रेरणादायक भाषण से प्रेरित कर बेहतर कैरियर बनाने पर जोर दिया है। डा.भट्ट ने ओंकारानंद इंटर कॉलेज जखोली व राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम के छात्र छात्राओं को मोटिवेट करते हुए उन्हें कैरियर चयन के गुर सिखाए। विदित हो कि डा.महेश भट्ट एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर हैं और वे हाल में फ्रांस,हांगकांग सहित कई देशों की अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार व मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं। डा.भट्ट एक ख्याति प्राप्त सर्जन के साथ ही विज्ञान भारती उत्तराखंड चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष,चिकित्सा विभाग उत्तराखण्ड के पूर्व संयुक्त निदेशक,कोरोनेशन व दून अस्पताल के पूर्व कंसल्टेंट सर्जन के साथ सीएमआई के सीएमएस रह चुके हैं। साथ ही डा.महेश भट्ट एक सर्जन के साथ साथ एक बेहतरीन लेखक व कवि भी हैं। उनकी धार्मिक चिकित्सा पद्धति पर चार किताबें लिखी हैं,जिनका फ्रांसीसी सहित कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है। इससे पूर्व रविवार को विद्यालय में प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर प्रबंधक ललिता भट्ट, प्रधानाचार्या अमिता नेगी,एस.एम.सी.अध्यक्ष उम्मेदसिंह रौथाण,भगवती प्रसाद भट्ट, संदीप कुमार, आशा भट्ट, कुलदीप पुण्डीर,शिव प्रसाद थपलियाल सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।