प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उप जिलाधिकारी सदर स्मृता परमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर पौड़ी में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में लिखित व मौखिक रूप से कुल 10 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायत प्राप्त हुई है उनका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में प्रमुख शिकायतें गांवों में बाहरी लोगों के सत्यापन, क्षतिग्रस्त गूलो की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग मरम्मत, घेरबाड़ सहित वन विभाग, समाज कल्याण विभाग से संबंधित रही। उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण कर उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें। कहा की पूर्व तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है उनका भी तत्काल निस्तारण करें।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आम जनमानस से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
तहसील दिवस में मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, खंड विकास अधिकारी पौड़ी दिनेश नेगी, बीडीओ पाबो तेग सिंह, एसडीओ यूपीसीएल गोविंद सिंह रावत, नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।