कोतवाली जोशीमठ में क्राइम ओ0आर0 लेकर पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने विवेचकों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

चमोली- कोतवाली जोशीमठ में क्राइम ओ0आर0 लेकर पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने विवेचकों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, चौकी पीपलकोटी का किया औचक निरीक्षण, आज दिनांक 19 नवम्बर 2023 को पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह  द्वारा कोतवाली जोशीमठ में विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार व लम्बित विवेचनाओं का सफल निस्तारण किये जाने हेतु थाने में नियुक्त विवेचकों का आदेश कक्ष (ओ0आर0) लिया गया।

विवेचकवार लम्बित विवेचनाओं की अद्यावधिक स्थिति ज्ञात कर विवेचकों को शीघ्र विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक विधिक निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जाँच प्रार्थना पत्रों, पार्ट पैण्डिंग विवेचनाओं, CVR तथा माननीय न्यायालयों से प्राप्त NBW तथा कुर्की वारण्टों के सम्बन्ध में विवेचकों से समीक्षा करते हुए निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए गए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ को थाने पर लम्बित मालों का समय से निस्तारण करने बाहरी व्यक्तियों का प्रभावी सत्यापन, वाहनों की नियमित चेकिंग कर एम0वी0 एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अधीनस्थ कार्मिकों के मनोबल एवं कल्याण हेतु नियमित रूप से कार्य करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा के सकुशल संचालन हेतु अधिकारियों बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह टीम वर्क के साथ कार्य करने के दिए निर्देश।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ श्री राकेश भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री संजय नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। तत्पश्चात महोदय द्वारा चौकी पीपलकोटी का औचक निरीक्षण किया गया।