प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उत्तराखंड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सिविल जज रजनीश मोहन के नेतृत्व में तहसील परिसर श्रीनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज रजनीश मोहन ने नागरिकों को कानून की जानकारी दी एवं एक आदर्श नागरिक के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया।
इस अवसर पर बार काैंसिल आंफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, बार काउंसिल श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, नायब तहसीलदार टम्टा, एडवोकेट विवेक जोशी, प्रदीप मैठाणी, शशि चमोली, एडवोकेट विकास पंत, नितेश शास्त्री, सुबोध भट्ट, विकास कठैत, रीडर ज्योतिष घिल्डियाल, आनंद प्रसाद भारती (उपनल कर्मचारी) आदि उपस्थित रहे।