प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने हेतु बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विकासखंड़ों में बैंक शाखावार 17 से 29 नवम्बर, 2023 तक कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विकासखंड़ों के अन्तर्गत कैम्पों के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। जिससे समूहों को योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग तिथियों में होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अपने स्तर से क्षेत्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कैम्पों के सफल संपादन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कैम्पों का आयोजन को लेकर उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।