चमोली- होटल/ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध रुप से होटल ढाबों में ग्राहकों को शराब परोसने पर 04 होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमें दर्ज, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री, नशे रोकथाम एवं होटल/ढाबों में अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसे जाने वाले होटल/ढाबा स्वामियों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में कल दिनांक 06.11.23 को थाना नन्दानगर पुलिस अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अपने होटल/ढाबों में बिना किसी लाइसेंस/वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते पाए गये 04 होटल/ढाबों संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किये गये। जिसमें क्रमश:-
अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र कुताल सिंह निवासी भेटीं थाना नंदा नगर घाट उम्र 35 वर्ष के विरूद्ध मु0अ0सं0-19/23, धारा 60/68 ExAct में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त राजेंद्र नौटियाल पुत्र श्री राम प्रसाद नौटियाल निवासी ग्वाड़ मतई नंदप्रयाग के विरूद्ध मु0अ0सं0-20/23 धारा, 60/68 ExAct में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1. अ0उ0नि0 संदीप
2. हे0कानि0 हरेंद्र
👉 अभियुक्त पुष्पेंद्र बिष्ट पुत्र स्व0 पान सिंह निवासी मोठा मतई नंदप्रयाग उम्र 30 वर्ष के विरूद्ध मु0अ0सं0-22/23, धारा 60/68 ExAct में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
👉 अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मतकोट थाना नंदानगर घाट उम्र 35 वर्ष के विरूद्ध मु0अ0सं0-23/23, धारा 60/68 ExAct में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1. हे0कानि0 शिव सिंह
2. कानि0 नरेश
फोटो फाइल