प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में 8 नवम्बर को होने जा रहे ग्याहरवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को दीक्षांत समरोह के सम्न्वयक एवं मीडिया समिति के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह के सम्न्वयक प्रो.वाई.पी.रैवानी ने बताया कि 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले समारोह में पीएचडी की 98 तथा स्नातकोतर की 1182 उपाधियां वितरित की जाएगी वहीं 59 स्वर्ण पदक विजेताओं को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों स्वर्ण पदक दिए जाएगें। कुल 59 गोल्ड मैडल में 15 दान-दाताओं के द्वारा तथा एक धनराशि के रूप में दिया जाऐगा। मीडिया सम्न्वयक प्रो.एम.एम.सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रपति आगमन विश्वविद्यालय ही नहीं पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा राष्ट्रपति के प्रॉटोकॉल के तहत सुरक्षा के एतिहात बरतने की विशेष अपील की। इस अवसर पर डॉ.एस.एस.बिष्ट डॉ.कपिल पंवार, डॉ.साकेत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।