मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन,रेस्पिरेटरी मेडिसिन एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग श्रीनगर खिर्सू ब्लॉक को करेगा टीबी मुक्त करने कारगर प्रयास

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश को टीबी मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए स्टेट एवं जिला स्तर की क्षय रोग टीम के साथ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को भी जोड़कर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के एसटीओ एवं जिले डीटीओ सहित अन्य अधिकारियों ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर टीबी मुक्त खिर्सू बनाने के लिए बैठक आयोजित की। जिसमें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का कम्युनिटी मेडिसिन, रेस्पिरेटरी मेडिसिन एवं माइक्रोबायोलॉजी टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान में जिला स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करेगा।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पहुंचे एसटीओ डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के टीबी मुक्त बनाने का संकल्प जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी का है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज में टीम भेजकर इस जल्द कार्य शुरु करने के निर्देश दिये है। इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज में बैठक कर खिर्सू ब्लॉक क्षेत्र के टीबी मुक्त बनाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डो में किसी तरह से टीबी मुक्त करना है, इस विषय पर चर्चा की गई। टीम द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी छह बिंदुओं पर कार्य कर टीबी मुक्त खिर्सू बनाने का कार्य होगा। इसमें सबसे पहले टीबी के लक्षण वाले मरीजों की खोजबीन कर, सैंपल लेना, जांच करना, रिपोर्टिंग करने के साथ ही निक्षय मित्र के जरिए मिलने वाले न्यूट्रीशन की जानकारी सहित यूडीएसटी एक्टविटी के बारे में कार्य करना होगा। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि टीबी मुक्त उत्तराखंड से जुड़कर उक्त कार्य को सहभागिता से करेगे तो हम सभी अवश्य से सफलता प्राप्त करेंगे। इस मिशन में जिला स्वास्थ्य व पंचायत टीम के साथ समन्वय बनाकर ही कार्य करेंगे। इस मौके पर डीटीओ डॉ. रमेश कुंवर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. विक्की वख्सी, कम्युनिटी मेडिसिन से डॉ. जानकी बर्त्वाल, डॉ. हरप्रीत, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. विकास, डॉ. सुबोध, डॉ. जिशान अली, डॉ रूचि, सूरज रावत, प्रदीप, शैलेन्द्र चमोली, अरूण बडोनी, दमोदर, अरूण शाह, जतिन सिंह, विजय जमलोकी सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।