प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। जील के तहत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर उत्तराखंड में एमबीबीएस छात्र छात्राओं का वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत द्वारा किया गया है। जिसमें संकाय सदस्यों एवं समस्त एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थिति देकर प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, बॉलीबॉल, क्रिकेट, कैरम, शतरंज, खो-खो सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है।
प्रतियोगिता में उद्घाटन प्रथम क्रिकेट मैच के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें पहला मैच मेडिकल कॉलेज प्राचार्य टीम व बेस चिकित्सालय एमएस टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राचार्य टीम ने 6 ओवर में 55 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस टीम द्वारा 5 ओवर तक 53 रन बना लिए थे, अंतिम ओवर में तीन रन जीत के लिए चाहिए थे। प्राचार्य टीम के गेंदबाज डा.पवन बट्ट ने अपने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए एमएस टीम के विकेट गिराये और दो रन दिये, जिससे उद्घाटन मैच बराबरी में रहा और टाई हो गया। यह मैच सभी उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर गया, अन्तिम वॉल तक सब दिल थामकर बंधे रहे। मैच टाई होने पर दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए मैच बेहतर होने पर बधाई दी।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन के हर खेल को सकारात्मक भावनाओं से स्वीकार करना है। इसमें सभी प्रतिभागियों की जीत होती है। हार किसी की नहीं होती,अपितु अनुभव प्राप्त होता है । हम सभी में कोई ना कोई प्रतिभा ईश्वर द्वारा प्रदत्त होती है और इस तरह की प्रतियोगिता हम सभी की प्रतिभा की पहचान कराती है। प्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री जी द्वारा अपने जीवन में खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को हर संस्थान में जरूरी किया गया है,इसी के परिणामस्वरूप नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मेडिकल करिकुलम में आवश्यक कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वस्थ शरीर का मतलब शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहना है, तभी हम कहेंगे कि शरीर स्वस्थ है। सभी स्वस्थ तो समाज व देश स्वस्थ, हर व्यक्ति स्वस्थ तो देश स्वस्थ रहेगा। इस मौके पर एमएस डॉ.अजेय विक्रम सिंह, डॉ.दीपा हटवाल, डॉ.मोहित सैनी, डॉ.ललित पाठक, डॉ.सुरेन्द्र सिंह, डॉ.अरूण गोयल, डॉ.कैलाश गैरोला सहित सभी संकाय सदस्य व छात्र मौजू रहे।