शिक्षिका राधा मैन्दाेली को अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु विशिष्ट प्रतिभा सम्मान व साहित्य साधक सम्मान द्वारा सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर कीर्तिनगर ,टिहरी गढ़वाल में अध्यापनरत शिक्षिका राधा मैन्दोली “माधवी” को यू एस एम पत्रिका द्वारा गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल में आयोजित 31वे अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम में विशिष्ट प्रतिभा सम्मान व साहित्य साधक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। जिसमें भारत सरकार के प्रशासन विभाग के पूर्व महानिदेशक पद्मश्री डॉक्टर श्याम सिंह शशि,निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के प्रोफेसर बाबू राव कुलकर्णी ,अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति प्रमोद कुमार , नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के हरि सिंह पाल तथा संपादक उमाशंकर मिश्र द्वारा सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह तथा 1001 रुपए मूल्य की पुस्तकों के साथ अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मातृभाषा में शिक्षा विषय पर आलेख प्रस्तुत किए।
इस आयोजन में शब्द चमन सांझा काव्य संकलन के लिए भी राधा मैन्दाेली को सम्मानित किया गया।
राधा मैन्दाेली को विभिन्न शिक्षक सम्मानाें से पूर्व में सम्मानित हो चुकी है।
– देवभूमि प्रतिभा सम्मान 2009,
– राष्ट्रीय काव्य प्रतिभा सम्मान 2018,
– मां फाउंडेशन साहित्यिक सम्मान 2018,
– साहित्य वारिधि सम्मान 2019,
– अंतर्राष्ट्रीय कादंबिनी सम्मान 2019,
– उत्कृष्ट साहित्य साधक सम्मान 2023, और भी कई सम्मानों से सम्मानित हो चुकी है।
राधा मैन्दाेली को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं साहित्य साधक सम्मान 2023 से सम्मानित होने पर शिक्षकों, शिक्षण संस्थाओं संगठन एवं साहित्य संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों में उन्हें बधाई देते हुए क्षेत्र में खुशी की लहर।
खुशी व्यक्त करने वालों में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय बेसिक शिक्षक संघ, हिंदी साहित्य समिति देहरादून, हिंदी साहित्य भारती अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंड, मां फाउंडेशन श्रीनगर, साहित्य शारदा साहित्यिक मंच खटीमा, महिला उत्तर जन श्रीनगर, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन टिहरी, बेसिक शिक्षक संगठन जनपद चमोली टिहरी पौड़ी गढ़वाल, राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर का संपूर्ण विद्यालय परिवार, तमाम साहित्यिक संस्थाओं के साथ ही फेसबुक पर तमाम लोगों ने भी बधाई संदेश भेजा है।