जय शक्ति रामलीला समिति भक्तियाना श्रीनगर की 35 वीं रामलीला का विधिवत्त शुभारंभ

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में 30 अक्टूबर को जय शक्ति रामलीला समिति भक्तियाना ने अपनी 35 वें वर्ष की भगवान श्रीराम की लीला का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जय शक्ति रामलीला समिति ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथि गजेंद्र मैठाणी एवं रघुनंदन प्रसाद चमोली ने संयुक्त रूप से रामलीला दरबार का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया तथा रामलीला के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह रावत रहे। रामलीला में आज की लीला का मुख्य आकर्षण कैलाश पति श्रीशिव द्वारा माता पार्वती को भगवान की अनंत लीला की कथा सुनाते हुए रावण कुम्भकर्ण और विभीषण के कठिन तप से वर प्राप्त करना एवं भगवान श्रीराम का जन्म रही। रामलीला में इन नवयुवकों के द्वारा पात्रता का अभिनय किया शुभम-शिव, प्रथमेश-माता पार्वती,अंशु-गणेश, मनन- राम, अक्षु -लक्ष्मण, मुकेश- दशरथ, दिव्यांशु -वशिष्ठ, श्री हरि प्रसाद उनियाल- रावण, रक्षित- कुंभकरण, आयुष- विभीषण, अंकित ने नारद के किरदार को मंच पे जीवंत किया निर्देशन की जिम्मेदारी मास्टर राजीव ने निभाई।
इस शुभ अवसर पर जय शक्ति रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश उनियाल, उपाध्यक्ष हर्षमणी थपलियाल, सचिव विष्णु नौडियाल, मनीष बडोनी, डायरेक्टर हिमांशु बहुगुणा, मास्टर राजीव, कोषाध्यक्ष प्रकाश सती, सूर्यप्रकाश नौटियाल, व्यवस्थापक त्रिलोक चौहान, कुलदीप नवानी, प्रकाश रावत, रोहित बहुगुणा आदि लोग उपस्थित रहे।