द बीटल्स एंड द गंगा फेस्टिवल 2023 में आज भावातीत मेडिटेशन एंड योगा, इंडियन क्लासिकल डांस क्लासेस, मधुबनी व कलमकारी आर्ट वर्कशॉप, हॉट एयर बैलून, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, कथक नृत्य,गीतों की प्रस्तुति दी गई

प्रदीप कुमार पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के यमकेश्वर (ऋषिकेश) में दिनांक 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय द बीटल्स एंड द गंगा फेस्टिवल 2023 के दूसरे दिन आज विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।
आज प्रातः काल में भावातीत ध्यान (Transcendentaal Meditation) और योगा, इंडियन क्लासिकल डांस क्लासेस, मधुबनी व कलमकारी आर्ट वर्कशॉप, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, कथक नृत्य, हॉट एयर बैलून का प्रदर्शन किया गया और प्रियंका मेहर द्वारा अपने गीतों की प्रस्तुति दी गई।
पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय जनमानस द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति से आकर्षित हुए तथा कथक नृत्य, डांस क्लासेस वर्कशॉप, हॉट एयर बैलून, मधुबनी व कलमकारी आर्ट तथा स्टॉल अवलोकन में बढ़ चढ़कर रूचि दिखाई।
आज की रात्रि संध्या पर महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड मुख्य अतिथि तथा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा इस दौरान इंडियन ओशन म्यूजिक के परफॉर्मेंस की प्रस्तुति दी जाएगी।