अयोध्या पहुंचने पर भगवान पुरूषोत्तम श्रीराम का हुआ राजतिलक के साथ रामलीला का समापन्न

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्री आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर के तत्वावधान में चल रही रामलीला में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक की लीला के साथ रामलीला महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान रामलीला समिति द्वारा मंचन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।अहंकारी रावण का वध कर चौदह वर्ष के वनवास के बाद प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व सीता अयोध्या लौटते है जहां अयोध्यावासियों ने उनका गाजे बाजे के बीच स्वागत किया। श्रीराम के अयोध्या पहुंचने पर अयोध्या नगरी जश्न में डूबी रही। भ्राता राम के आने की खबर सुनकर भरत दौड़े चले आते है और प्रभु राम से लिपट जाते है। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का अयोध्यानगरी पहुंचने पर राजतिलक किया गया। राजतिलक होते ही अयोध्या में खुशियां मनाई जाने लगी। इस अवसर पर सीता माता द्वारा हनुमान जी को मोतियों की माला देना तथा हनुमान जी द्वारा माला तोड़ना एवं विभीषण द्वार हनुमान जी को टोकना और रामभक्त द्वारा सभी को अपना सीना चिर कर हृदय में प्रभु राम की छवि दिखाने का दृश्य की लीला ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने भगवान श्रीराम का आश्रीवाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत पर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने क्रय विक्रय का। ब्यौरा रखा। इस मौके पर नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पुरी महाराज, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, उपाध्यक्ष देवेंद्रमणि मिश्रा, सचिव दीपक उनियाल, संरक्षक दिनेश उनियाल सहित आदि मौजूद थे।