नाबालिग किशोर के गुमशुदा होने पर परिजन थे परेशान,कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने सकुशल ढूंढा तो, परिजनो के चेहेरे पर लौट आई मुस्कान

नाबालिग किशोर के गुमशुदा होने पर परिजन थे परेशान,

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने सकुशल ढूंढा तो, परिजनो के चेहेरे पर लौट आई मुस्कान

परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से चला गया था नाबालिग किशोर

चमोली – कर्णप्रयाग पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर कुछ ही घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद, परेशान परिजनों की जान पर आई जान,  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना- आज दिनांक 15/10/2023 को चौकी गौचर थाना कर्णप्रयाग पर वादी स्थानीय निवासी द्वारा आकर सूचना दी गयी की उनका नाबालिग पुत्र उम्र 15 वर्ष घर से नाराज होकर कहीं चला गया है, और काफी ढूँढखोज के पश्चात भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

क्विक एक्शन- पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव (IPS)  द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  अमित सैनी को नाबालिग किशोर की सकुशल बरामदगी हेतु उचित दिशा-निर्देश निर्गत किए गये। जिस पर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ थाना/चौकी क्षेत्र में नाबालिग किशोर की खोजबीन प्रारम्भ की गयी तथा स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गयी।

किशोर सकुशल बरामद- कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस की कुशल सुरागरसी-पतारसी, अथक प्रयासों व सघन चैंकिग के पश्चात कुछ ही घन्टों के भीतर नाबालिग किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ पर किशोर द्वारा बताया कि वह अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से चला गया था, जिसे चौकी प्रभारी गौचर उ0नि0 श्री मानवेन्द्र गुसांई द्वारा समझाकर बुझाकर अपने संरक्षण लेते हुए किशोर की काउंसलिंग के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने जताया चमोली पुलिस का आभार- नाबालिग किशोर के घर से नाराज होकर गायब होने पर परिजन काफी परेशान थे। अपने बेटे को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर पुलिस टीम आभार व्यक्त किया।