प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। डेरी विकास विभाग के तत्वाधान में दुग्ध समिति भूडेवपुर व शिवराजपुर में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन हेतु गोष्टी व उन्नत चरा बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित गोष्ठी में दुग्ध समिति भूडेवपुर व शिवराजपुर के 102 दुग्ध उत्पादकों को 100किलो वरसीम व 100 किलो जई का बीज वितरण किया गया।
सहायक निदेशक डेरी लीलाधर सागर ने बताया कि दूध उत्पादन व्यवसाय व्यवसायिक या छोटे स्तर पर दूध उत्पादन किसानों की कुल दूध उत्पादन में मदद करता है और उसकी आर्थिक वृद्धि को बढ़ाता है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को दुग्ध उत्पादन को ओर अत्यधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।
गोष्ठी में दुग्ध निरीक्षक ओंकार दत्त,अध्यक्ष भूड़ेवपुर दुग्ध समिति अंजू देवी,अध्यक्ष शिवराजपुर दुग्ध समिति सतेश्वरी देवी, सचिव राकेश कुमार,अर्जुन अधिकारी सहितअन्य लोग उपस्थित थे।