प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा बैठक ली। स्वीकृत आवास के सापेक्ष कम भौतिक प्रगति पर जिलाधिकारी ने निकायों के अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के खातों में आवास बनाने हेतु धनराशि दी गई, लेकिन उनके द्वारा आवास का कार्य शुरू नहीं गया है ऐसे लोगों की आरसी काटना सुनिश्चित करें। जनपद क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों में 940 स्वीकृत आवासों में से 362 आवासों पर कार्य पूरा हो चुका है, जबकि अन्य आवासों पर कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आवासों का कार्य प्रगति पर है उनका कार्य समय पर पूर्ण करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन, सतपुली सीमा रावत, थलीसैंण शैलेंद्र सिंह व जीआईएस विशेषज्ञ शिवा गौडियाल उपस्थित थे।