रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर बिछड़े पति पत्नी को चौकी भीमबली पुलिस ने मिलवाया
रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” वास्तव में मुस्कुराहट बिखेर रहा है
गत दिवस चौकी प्रभारी भीमबली धर्मेन्द्र सिंह आरक्षी संजीव कुमार के साथ चौकी क्षेत्रान्तर्गत रात्रि गस्त हेतु भ्रमण पर थे, रात्रि समय करीब 20:30 बजे के आस-पास रामबाड़ा के ऊपर टी एफ प्वाइंट पर एक महिला जिन्होने अपना नाम मंजुला धर्मपत्नी श्री एस बसंत कुमार (उम्र करीब 58 वर्ष) निवासी 56 साऊथ ऑफ लिंगायत, बरियल ग्राउंड विद्यारण्य पुरम, मैसूर कर्नाटका बताया गया। ये पुलिस टीम को अकेली व बदहवास ठंड में ठिठुरती मिली। हिंदी भाषी न होने के कारण इशारों से अपनी परेशानी जाहिर कर रही थी। इनको चौकी भीमबली पर ला कर इनके बंद पड़े मोबाइल फोन को चार्ज कर कॉन्टेक्ट लिस्ट से पति श्री बसंत कुमार को फोन कर के जानकारी दी गई तो बसंत कुमार जी ने तुरंत बहुत ही खुशी से शुक्रिया जाहिर करते हुए बताया की हम पति पत्नी केदारनाथ यात्रा पर आए हुए थे और आज सुबह केदारनाथ से हम दोनो पति पत्नी बिछड़ गए थे में सुबह से इनका फोन लगा रहा हूं पर फोन ही नही लग रहा है इस कारण वे और मेरे कर्नाटका में रहने वाले परिवार जन बहुत चिंतित हो गए थे। वे केदारनाथ में अपनी पत्नी को लगातार तालाश कर रहा थे। रात्रि होने के कारण सुबह आ कर पत्नी को ले जाने की बात पर चौकी पुलिस द्वारा उक्त महिला की रहने खाने की उचित व्यवस्था की गई। महिला के पति द्वारा चौकी पहुंच कर बताया कि वे कल से बहुत परेशान थे, पत्नी सकुशल मिलने पर चौकी पुलिस और उत्तराखण्ड पुलिस की मदद के लिए आभार प्रकट किया गया।
यात्रा मार्ग पर बिछड़ चुके श्रद्धालुओं के रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” सहायक सिद्ध हो रहा है।