रुद्रप्रयाग- संयुक्त जागरुकता शिविर में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक, जिला समाज कल्याण, जिला महिला एवं बाल विकास, जिला श्रम विभाग, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग में संयुक्त रूप से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में मानव तस्करी के दुष्परिणाम, मानव तस्करी, व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, देखभाल और पुनर्वास) अधिनियम के अन्तर्गत, जिला समाज कल्याण, जिला महिला एवं बाल विकास, जिला श्रम विभाग, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग में संयुक्त रूप से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशंस श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालक-बालिकाओं एवं अध्यापक गणों को मानव तस्करी के दुष्परिणाम, यातायात नियमों, नशे से बचाव एवम न्यायालय में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन उप निरीक्षक ज्योति पंवार द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित बालक-बालिकाओं एवं अध्यापकों को साइबर क्राइम व उनके बचाव, महिला सम्बन्धी एवं बालक बालिका सम्बन्धी अपराधों व उनके बचाव, उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के साथ ही महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।