डांग गांव का श्रीनगर निगम में जुड़ जाने से हो रहा चौमुखी विकास – डॉ. धन सिंह रावत

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के डांग क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने चार विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये जिनकी लागत लगभग 31 लाख की है, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर के डांग गांव में 31 लाख रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए हैं जिसमें भूमिगत नाली आदि विकास कार्य हैं। कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने बताया कि नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों के जुङ् जाने से ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास होगा और जितने भी कार्य छूट्रे हुए हैं उनका शीघ्र ही नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वेक्षण कर आंगणन तैयार करने को कह दिया गया है इस अवसर पर उन्होंने सभी से आयुष्मान कार्ड ,आभा कार्ड,गायों पार जियो टैग आदि लगाने की बात भी कही साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष वैकुंठ चतुर्दशी का मेला धूमधाम से मनाया जाएगा और उसी समय से ही हर घर में तुलसी का पेड़ लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा

उन्होंने बताया कि पहले डांग गांव को हाई टेंशन लाइन से बचाया गया और अब डांग गांव में जितनी भी पानी की निकासी की समस्या है उसको शीघ्र ही दूर किया जायेगा और बताया कि डांग गांव के ऊपर से ठंडी रोड बनाने का सर्वेक्षण का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है उन्होंने सभी को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण अवसर पर भी बुलाया है कार्यक्रम का संचालन कर रहे पंकज सती ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी महिलाओं और पुरुषों का धन्यवाद करने के साथ-साथ डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा डांग क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए भी समस्त डांग क्षेत्र की ओर से धन्यवाद किया। इस अवसर पर शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे हुए ढाई सौ लोगों को बैग वितरित भी किए गए। इस कार्यक्रम में डांग गांव के जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती ,दिनेश पटवाल ,अमित जुगराण सौरभ पांडे ,ललिता नेगी आदि लोगों के साथ में गणेश पार्क जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पौड़ी गढ़वाल उपस्थित रहे।