चमोली- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस चमोली की ताबड़तोड कार्यवाही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 37 व्यक्तियों से वसूला रु0 23,500 का संयोजन शुल्क, पर्वतीय जनपद चमोली में यातायात को सुरक्षित एवम सुगम बनाना पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) की विशेष प्राथमिकताओं में एक है।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 29/09/2023 को यातायात पुलिस चमोली के यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ओवरस्पीड-8,रैश ड्राइविंग-11, मोडिफाईड साइलेंसर-2,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना-1,विधि के निर्देशों का उल्लंघन-1,सीट बेल्ट-1,नो पार्किंग-5,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट-7, अन्य-1 वाले कुल 37 लोगों के मौके पर चालान कर रु0 23,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा