रुद्रप्रयाग- चौकी प्रभारी घोलतीर ने नगरासू इंटर कॉलेज में चलायी पुलिस की पाठशाला। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आम जनमानस के बीच व थाना व चौकी क्षेत्र के स्कूलों में जाकर जागरुक किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम मे चौकी प्रभारी घोलतीर सूरज कण्डारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज नगरासू के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस एप (गौरा शक्ति मॉड्यूल), यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन न चलाने सम्बन्धित विषयों पर जानकारी दी गयी। साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताते हुए जानकारी दी गयी यह ऐसा अपराध है कि आप से बहुत दूर रहने वाला व्यक्ति भी आपको भारी भरकम आर्थिक नुकसान दे सकता है।
जिससे कि न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। इस प्रकार के अपराध से बचने हेतु सतर्कता और जागरुकता का होना अत्यन्त आवश्यक है। अवगत कराया गया कि लॉटरी लगने, पैसा डबल होने, कम दामों में कीमती सामान मिलने जैसे लुभावने ऑफरों से बचें, अपने एटीएम कार्ड की जानकारी, पीछे लिखे तीन अंकीय कोड या एटीएम का गुप्त कोड किसी को न बताया जाये। उत्तराखण्ड पुलिस एप के विभिन्न फीचरों व गौरा शक्ति मॉड्यूल की जानकारी दी गयी तथा सभी बच्चों को इस एप को अपने या घर वालों के फोन में इंस्टाल करने के बारे में बताया गया।