उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के अंतर्गत एमकेपी कॉलेज में युवतियों को दिया नारीशक्ति सम्मान

देश मे नारीशक्ति सभी क्षेत्रों में अव्वल स्थान पर – नरेश बंसल

देहरादून- 25 सितम्बर 2023 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के समन्वय की समिति स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत एमकेपी कॉलेज सोसायटी में स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया।

देहरादून के एमकेपी इंटर कॉलेज के सरीन हॉल में 25 सितम्बर, 2023 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन व नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली युवतियों को नारीशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल (सांसद, राज्यसभा), मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह (क्षेत्र संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच), डॉ ममता सिंह प्रदेश अध्यक्ष ABVP, संस्थान के सचिव जितेन्द्र नेगी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने कहा की हमे आवश्यकता है कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को समझे और स्वावलम्बी बनने की ओर कदम बढ़ाएं। आज नारीशक्ति सभी क्षेत्रों में अव्वल स्थान पर है इसी के साथ उन्होंने बधाई देते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमारी मातृ शक्ति को नीतिनिर्धारकों की श्रेणी में लाते हुए हमे श्रम करने वालो को महत्व देकर भारत को स्वावलम्बी बनाना है। हमारा देश युवाओं का देश है जिसमे सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है।

सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य राज्य की समस्त युवा शक्ति के साथ महिला व नारी शक्ति को उद्यमिता व स्वरोजगार से जोड़ने, विभिन्न संसाधनों व योजनाओं के माध्यम उनकी आर्थिकी मजबूत करने तथा बेरोजगारी का निराकरण कर देश में जीरो प्रतिशत बी.पी.एल. एवं देश की इकोनॉमी को 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।

सुरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में बैठी मातृशक्ति को देश की युवा पीढ़ी और देश की नई ऊर्जा बताते हुए स्वावलंबन अपनने व स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत एमकेपी कॉलेज सोसायटी की स्वरोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न छात्राओं को सम्मानित किया गया। उनको सभी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देते हुए प्रोत्साहित किया और उन्हें इसी प्रकार अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए और युवाओं की नई टीम को साथ जोड़ने के लिए भी संकल्पित कराया।

 

नारीशक्ति सम्मान प्राप्त करने वाली युवतियों की सूची –
आसमा अंसारी – (ब्यूटीशियन) छात्रा रहते हुए साथ मे 2 पार्लर की संचालक है
कु. पलक – (सिलाई) पढ़ाई के साथ सिलाई केंद्र चलाती है व सिखाती है
अंजली चौहान – मॉडलिंग व एक्टिंग के माध्यम से कमाई
कु. हिना – पढ़ाई के साथ मेहन्दी के कार्य से कमाई
मानसी चौधरी – पढ़ाई के साथ पेंटिंग्स के माध्यम से यूट्यूब पर कमाई तथा चित्रकारी
सुष्मिता मौर्य – ब्यूटयूशियन ट्रेनिंग सेंटर चलाती है तथा लड़कियों को निःशुल्क सिखाते हुए 2 पार्लर चलाती है।
राघवी चौधरी – ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है तथा ताइक्वांडो की ट्रेनिंग के माध्यम से अच्छी कमाई करती है।

कार्यक्रम में डॉ बालेश्वर पाल, एमआईटी उप निदेशक गीता चौहान, सिद्धार्थ बंसल, प्रिन्स यादव, सीमा रस्तौगी प्राचार्य एमकेपी इंटर कॉलेज, सुशील कुमार, आधार वर्मा, विवेक नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।