नर सेवा ही नारायण सेवा है 

चमोली पुलिस श्रद्धालुओं की हिफाज़त, सहायता और सुगम दर्शन करवाने को लेकर कर्तव्यबद्ध बनी हुई है। श्री बद्रीनाथ में ऐसे श्रद्धालु भी आते है जो विकलांग,बुजुर्ग या सहज रूप से चलने में असमर्थ हो। दिनांक 24/09/2023 को श्रद्धेय भोले जी महाराज और माता मंगला जी की प्रेरणा से हंस क्लचरल सेंटर नई दिल्ली की ओर से सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत श्राद्ध पक्ष में बद्रीनाथ धाम में आने जाने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए थाना बद्रीनाथ को श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुष्कर चौधरी जी द्वारा 2 व्हील चीयर भेंट की गयी ताकि बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को मंदिर तक दर्शनों के लिए पहुँचाते वक्त मित्र पुलिस को परेशानी न उठानी पड़े। इससे जन सेवा के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने में आसानी होगी
हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य को हर क्षेत्र में सहयोग दिया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राज्य को हर संभव मदद हंस फाउण्डेशन द्वारा दी गई है।
हम पूज्य माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का चमोली पुलिस को दिए इस सहयोग के लिए आभार प्रकट करते है।