प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने स्कूली छात्र-छात्राओं की आभा आईडी बनाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे जिसमें अब स्कूलों में भी आभा आईडी बनने लगी है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं की आभा आईडी स्कूलों में ही बन जाने से उनको इसके लिए अलग से समय एवं छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी और स्कूल में ही उनकी आभा आईडी बन जाएगी, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आभा आईडी से मुख्य फायदा यह है कि डॉ. के पास बिना कागज एवं पर्चे के भी जाओगे तो उसको आपकी बीमारियों की पूरी जानकारी एक क्लिक पर ही प्राप्त हो जाएगी और भी इसके अनेक लाभ होंगे बताया कि स्कूलों में लगभग 50% लोगों की आभा आईडी अभी तक बन चुकी है और स्कूल से बाहर भी सभी लोग अपनी अपनी आभा आईडी बना रहे हैं साथ ही उन्होंने जिन लोगों की अभी तक आभा आईडी नहीं बनी है सभी को आभा आईडी बनाने हेतु सुझाव दिए