प्रदीप कुमार ,
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्य विधायक विनोद कंडारी के कर कमलों से संपन्न हुआ। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि भविष्य में यह विद्यालय बालिका शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा,साथ ही शिक्षा को सामाजिक समस्याओं का हल बताते हुए उन्होंने बालिकाओं के लिए सकारात्मक सोच व तनाव मुक्त शिक्षा की भी बात की।
विद्यालय के नए भवन का निर्माण ₹ 201.86 लाख की लागत से निर्माण इकाई उत्तराखंड पेयजल निगम संसाधन विकास एवं निर्माण निगम चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा किया जा रहा है।माननीय विधायक ने अपने संबोधन में छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में एक सक्रिय कार्य शैली व कार्य पद्धति अपने हेतु प्रोत्साहित किया उन्होंने क्षेत्र के सभी विद्यालयों को डिजिटल विद्यालय बनाने, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने,खेलों को बढ़ावा देने हेतु ब्लॉक में उच्च स्तरीय ‘ इंडोर स्टेडियम’ का निर्माण, मेधावी छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु शैक्षिक भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित करने सम्बन्धी अपने संकल्प पर भी बात की।
दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.मीना सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का आधार है और एक सकारात्मक व सक्रिय राजनीति,सामाजिक परिवर्तन को लाने का यंत्र। उन्होंने भविष्य में भी बालिकाओं के शैक्षिक अभिवर्धन हेतु विधायक तथा खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का अनवरत सहयोग प्राप्त होने की आकांक्षा व्यक्त की।
खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर श्रीकांत पुरोहित ने बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहें उनके प्रयासों हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा परिषद की अध्यक्षा कु प्रियांजली ने विद्यालय में पेयजल समस्या की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट करने हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया जिस पर उनके द्वारा शीघ्र ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंजू रावत द्वारा किया गया।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेन्द्र पंवार, जिला मंत्री नरेन्द्र पंवार, वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह जाखी,,ग्राम प्रधान नौर प्रीति गोदियाल,प्रधानाचार्य रा०इ०का० कीर्तिनगर यशवंत सिंह नेगी, प्रधानाचार्य रा०इ०का० किलकिलेश्वर राजेंद्र सिंह रौथाण तथा अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ कीर्तिनगर सतीश बलूनी , विद्यालय की शिक्षिकाएं अनुपम बहुगुणा, शकुंतला चौहान, भुवनेश्वरी नेगी,सीमा रावत ज्योति प्रभाकर, रेखा चौहान, आरती पंवार,प्रियंका भट्ट,हंसी पाठक, संगीता राणा, मीना पोखरियाल, सोनाली अग्रवाल व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थीं।