स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद पौड़ी के 144 हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र में आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जनपद के 144 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकीय टीमों द्वारा मेले में आए लाभार्थियों की हाइपरटेंशन,मेंटल हैल्थ,ब्लड प्रेशर, ओरल हैल्थ, डायबिटीज की स्क्रीनिंग व उपस्थित लोगों की आभा आईडी बनाने के साथ ही शिविर में लाभार्थियों को दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले में 1832 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भव के तहत जनपद में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। आम जन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य मेलो के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठा सकते हैं