*अखिलेश चन्द्र चमोला हुए भारतीय शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इन्टर कालेज सुमाडी,विकास खंड खिर्सू जनपद पौड़ी गढ़वाल में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को इण्डियन एजुकेशन एशोसियेशन राष्ट्रीय पंजीकृत सोसायटी ने भव्य आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारतीय शिक्षक रत्न की सम्मानोपाधि से विभूषित किया,सोसाइटीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि हमने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक अनुप्रयोग करने वालों की खोजबीन करने उन्हें भारतीय शिक्षक रत्न से सम्मानित करने का प्रयास किया है,उत्तराखण्ड से इस सम्मान से सम्मानित होने का गौरव अखिलेश चन्द्र चमोला को प्राप्त हुआ, चमोला का शैक्षिक नवाचार, प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन, भावी पीढ़ी को नशे से दूर करने का प्रयास अपने आप में उत्कृष्ट मुहिम को दर्शाता है।
आज चमोला ने अपने प्रेरणा दायिनी साहित्य सृजन पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।विदित हो चमोला निरन्तर अपनी उपलब्धियों पर 500 से भी अधिक सम्मानोपाधियों से सम्मानित हो चुके हैं।