प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राज्य स्तरीय “हाइजीन ओलंपियाड” परीक्षा मे कल अर्थात 13 सितंबर 2023 को संस्कृत पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं पहली बार प्रतिभाग करेंगे, इसके लिए देहरादून, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं।
तीनों जनपदों के लिए सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, उन्होंने बताया कि डेटॉल एवं जागरण पहल के संयुक्त समन्वय से इस ओलंपियाड का संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालय के लिए पहली बार आयोजन किया गया है, जिसमें प्रश्न पत्र भी संस्कृत भाषा में ही तैयार किए गए हैं।
नोडल अधिकारी डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार से होगी और उसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की तर्कशक्ति, मेधा शक्ति, स्मरण शक्ति की परीक्षा करना है, चयनित छात्रों को मुंबई में फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिलेगा।
सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार संस्कृत के प्रति बहुत गंभीर है ,इसलिए संस्कृत के छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सुरक्षित हो इसके लिए यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है, परीक्षा में संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कक्षा 6 से आचार्य तक के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, बताया कि परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए देहरादून जनपद में चार परीक्षा केंद्र क्रमशः श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, गुरु राम राय संस्कृत महाविद्यालय, देवभूमि प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, एवं पंजाब सिंध क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश बनाए गए हैं।
जबकि रुद्रप्रयाग जनपद में कार्तिकेय संस्कृत पाठशाला अगस्त मुनि, केदारनाथ संस्कृत विद्यापीठ, स्वामी सच्चिदानंद संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग, संस्कृत विद्यालय लमगौडी एवं संस्कृत विद्यालय बसु केदार को तथा चमोली जनपद में श्री वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ, गीतानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल,श्री बद्रीश संस्कृत महाविद्यालय एवं श्री नंद देवी संस्कृत विद्यालय कमेड़ा को केंद्र बनाया गया है ,संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सेंटर सुपरिंटेंडेंट बनाए गए हैं, नकल विहीन परीक्षा के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं, परीक्षा सुबह 11:00 से शुरू होकर 12:15 बजे तक चलेगी सील बंद लिफाफो में उत्तर पुस्तिकाएं एकत्रित कर परीक्षा कर रही नोडल एजेंसी को सौंप दी जाएगी।