प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी विभागीय भू-परिसम्पत्तियो का डिमार्केशन एक से अधिक जगहों के कॉर्डिनेट लेकर करें, ताकि लैंड बैंक में भूमि के आकार को आसानी से दर्शाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-परिसंपत्ति पंजिका ने डेटा को शुद्धता के साथ दर्ज कराते हुए प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने निकाय की अधीनस्थ भूमि को चिह्नित करना सुनिश्चित करें, ताकि निकायों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली भूमि की परिसंपत्ति पंजीका तैयार की जा सके। बैठक में सीडीओ अपूर्व पाण्डे, एडीएम ईला गिरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम बैठक में उपस्थित थे।